Saturday, 4 August 2018

How to prepare for RBI Grade B Exam | By Manish Kumar | AIR 49 - RBI Grade B Exam 2017

How to prepare for RBI Grade B Exam | By Manish Kumar | AIR 49 - RBI Grade B Exam 2017

आईआटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले और फिलहाल मुंबई में एक जर्मन बैंक में इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी करने वाले मनीष कुमार ने आईबीआई ग्रेड-बी 2०१७ की परीक्षा में 49 वीं रैंक हासिल किया था. मनीष बतातें हैं कि महज़ कुछ दिनों की तैयारी कर उन्होंने ये सफलता हासिल की है. इसके अलावा एक दिलचस्प बात ये भी है कि इस परीक्षा के इंटरव्यू को उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा २०१७ के इंटरव्यू से पहले एक मॉक इंटरव्यू की तरफ दिया था. अपने इस ब्रीफ लेक्चर में मनीष बता रहे हैं कि आपको आईबीआई ग्रेड-बी की परीक्षा के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए. इस परीक्षा की तैयारी से जुड़ी और जानकारी के लिए आप मनीष कुमार के यूट्यूब चैनल को भी देख सकते हैं.

No comments:

Post a Comment